देश के कई शहरों में मेट्रो रेल सुविधा तेजी से बढ़ रही है और लोग इसे पसंद कर रहे हैं. शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर बताया है कि देश में मेट्रो में यात्रियों की संख्या प्री कोविड स्तर पर पहुंच गया है. मंत्री ने ट्वीट किया कि एक नया रिकॉर्ड! मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या ने कोविड-पूर्व स्तर को पार दिया है. एक दिन में 1 करोड़ से अधिक यात्रियों का यात्रा करना यह दर्शाता है कि शहरी परिवहन के क्षेत्र में मेट्रो सबसे बेहतर है. यह आज देश के 20 शहरों में यात्रियों को आरामदायक सफर करा रही है.
एक नया रिकॉर्ड!
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) September 14, 2023
मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या ने कोविड-पूर्व स्तर को पार दिया है।एक दिन में 1 करोड़ से अधिक यात्रियों का यात्रा करना यह दर्शाता है कि शहरी परिवहन के क्षेत्र में मेट्रो सबसे बेहतर है।यह आज देश के 20 शहरों में यात्रियों को आरामदायक सफर करा रही है। pic.twitter.com/1Um7FSRfT1
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के फैलाव के बाद देश में लॉकडाउन लागू कर दिया गया था. जिसके बाद मेट्रो परिचालन भी लंबे समय तक बंद था. भारी संख्या में लोग महानगरों को छोड़कर वापस अपने गांव चले गए थे. जिस कारण यात्रियों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई थी.
भारत के इन शहरों में है मेट्रो रेल की सुविधा
मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि भारत के 20 शहरों में मेट्रो रेल सुविधा उपलब्ध है. सबसे पहले कोलकाता में मेट्रो की शुरुआत हुई थी. अभी दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु, कोलकाता,हैदराबाद, अहमदाबाद, जयपुर, गुरुग्राम, मुंबई, कोच्चि, लखनऊ, नागपुर, नोएडा, कोच्चि, लखनऊ, नागपुर, कानपुर पुणे में मेट्रो का परिचालन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
- भारतीय छात्रा की मौत पर वीडियो में अमेरिकी पुलिस अधिकारी हंसता हुआ दिखा, भारत ने उठाए सवाल
- Explainer : पुतिन और किम जोंग उन की मुलाकात की दुनियाभर में क्यों इतनी चर्चा? यहां जानिए
from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/8U3T1vw
No comments:
Post a Comment