बगैर तैयारी अदालत में जूनियर को भेजने वाले वकील पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाया जुर्माना, साथ ही कहा...  - NK News

Top Hindi News, Viral Hindi News, Sport Hindi News, Indian Hindi News, Bollywood Hindi News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, September 15, 2023

बगैर तैयारी अदालत में जूनियर को भेजने वाले वकील पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाया जुर्माना, साथ ही कहा... 

सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई स्थगित करने के अनुरोध को लेकर अपने स्थान पर एक जूनियर वकील को बिना किसी तैयारी के अदालत भेजने के लिए एक ‘एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड' पर दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया. ‘एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड' एक अधिवक्ता होता है, जो मुवक्किलों का प्रतिनिधित्व करने और सुप्रीम कोर्ट में मामले दायर करने के लिए अधिकृत है.

प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन-न्यायाधीशों की पीठ ने इस मामले की सुनवाई की. पीठ में न्यायमूर्ति पी. एस. नरसिम्हा और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा भी शामिल थे. दरअसल, हुआ यह कि एक मामले में एक जूनियर वकील पीठ के सामने पेश हुआ और मामले की सुनवाई स्थगित करने का अनुरोध किया क्योंकि मुख्य वकील उपलब्ध नहीं थे. 
पीठ ने कहा, ‘‘आप हमें इस तरह हल्के में नहीं ले सकते. न्यायालय के कामकाज में ढांचागत लागतें शामिल हैं. बहस करना शुरू करें.'' तब जूनियर वकील ने पीठ से कहा कि उन्हें मामले के बारे में जानकारी नहीं है और इस मामले पर बहस करने के लिए उन्हें कोई निर्देश नहीं है.

पीठ ने इस पर कहा, ‘‘हमें संविधान से मामले की सुनवाई के निर्देश मिले हैं. कृपया ‘एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड' को बुलाएं. उन्हें हमारे सामने पेश होने के लिए कहें.'' बाद में, ‘एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड' वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पेश हुए और पीठ से माफी मांगी. पीठ ने उनसे पूछा कि उन्होंने बगैर किसी कागजात और मामले की जानकारी के बिना एक जूनियर वकील को अदालत में क्यों भेजा. पीठ ने अपने आदेश में कहा, ‘‘एक जूनियर वकील को बिना तैयारी के भेजा गया. जब हमने स्थगन देने से इनकार कर दिया, तो ‘एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड' उपस्थित हुए. मामले को इस तरीके से संचालित नहीं किया जा सकता है.'' पीठ ने कहा, ‘‘एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड को सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के पास दो हजार रुपये का जुर्माना जमा करना होगा और इसकी रसीद पेश करनी होगी.''



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/0CiBEft

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages