दिल्‍ली में कई दिनों की भीषण गर्मी के बाद चली धूल भरी आंधी, मिली गर्मी से राहत - NK News

Top Hindi News, Viral Hindi News, Sport Hindi News, Indian Hindi News, Bollywood Hindi News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, May 11, 2024

दिल्‍ली में कई दिनों की भीषण गर्मी के बाद चली धूल भरी आंधी, मिली गर्मी से राहत

दिल्‍ली (Delhi) और आसपास के इलाकों में शुक्रवार शाम को मौसम का मिजाज बदल गया और लोगों को पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली. चिलचिलाती गर्मी के बाद आज शाम धूलभरी आंधी के कारण आसमान में अंधेरा छा गया. शहर में बढ़ते तापमान से जूझते लोगों के लिए तेज हवाओं ने लोगों को काफी राहत पहुंचाई. हालांकि आंधी के कारण लोगों को कुछ परेशानी भी झेलनी पड़ी. कई लोगों ने आंधी की तस्‍वीरों और वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किया है.  

आंधी और तूफान के कारण यातायात की रफ्तार भी धीमी पड़ गई. खासतौर पर धूल भरी आंधी के कारण दुपहिया वाहन सवारों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं इस दौरान पेड़ों को तेज हवा में तेजी से डोलते देखा गया. 

मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली में 50 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से हवाएं चलने की सूचना है. दिल्ली में तेज हवाएं दर्ज की गईं. उजवा 77 किमी प्रति घंटा, जाफरपुर 57 किमी प्रति घंटा, लोधी रोड 61 किमी प्रति घंटा, प्रगति मैदान 63 किमी प्रति घंटा, पीतमपुरा 57 किमी प्रति घंटा, नारायणा 50 किमी प्रति घंटा, नजफगढ़ 40 किमी प्रति घंटा. 

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के एक वीडियो में लोगों को अपनी आंखों और मुंह को ढकते हुए भागते देखा गया. 

इससे पहले दिन में मौसम विभाग ने आसमान में बादल छाए रहने और तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी और तूफान आने की संभावना जताई थी. मौसम विभाग ने कहा, “दिल्ली और एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एयरफोर्स  स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद ) के आस-पास के इलाकों में धूल भरी आंधी / तूफान के साथ बारिश (बारिश के बाद) और 50-70 किमी / घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी."

शनिवार और रविवार को बारिश की संभावना 

दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल की इस अवधि के लिए सामान्य है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. आईएमडी के मुताबिक, दिन में सापेक्षिक आर्द्रता 47 से 64 प्रतिशत के बीच रही. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख और वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘ नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार देर रात हल्की-फुल्की बारिश होगी और शनिवार एवं रविवार को बारिश की संभावना है.'' मौसम कार्यालय के मुताबिक, शनिवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है और अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 39 से 29 डिग्री के बीच रह सकता है. 

ये भी पढ़ें : 

* नई पॉलिसी के ऐलान से CM अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने तक... पढ़ें दिल्ली शराब नीति केस की पूरी टाइमलाइन
* महिला पहलवान यौन उत्पीड़न मामला: बृजभूषण सिंह पर आरोप तय, दिल्ली कोर्ट ने कहा- उनके खिलाफ काफी सबूत
* तिहाड़ जेल से बाहर आकर अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोला



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/S5uNeg3

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages