"राजनीतिक रणनीति?", BJP प्रमुख ने DMK नेता की सनातन धर्म को लेकर की गई टिप्पणी की आलोचना की - NK News

Top Hindi News, Viral Hindi News, Sport Hindi News, Indian Hindi News, Bollywood Hindi News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, September 4, 2023

"राजनीतिक रणनीति?", BJP प्रमुख ने DMK नेता की सनातन धर्म को लेकर की गई टिप्पणी की आलोचना की

सनातन धर्म को लेकर उदयनिधि स्टालिन के विवादास्पद बयान पर बीजेपी ने विपक्षी गठबंधन पर  हमला तेज कर दिया है. ताजा हमला पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा की ओर से आया है.जेपी नड्डा ने कहा कि डीएमके विपक्ष के घमंडिया गठबंधन के सबसे बड़े और मजबूत घटकों में से एक है. द्रमुक प्रमुख और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के मंत्री बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को खत्म करने की घोषणा की है. उन्होंने सनातन धर्म के उन्मूलन को वेक्टर जनित मलेरिया और डेंगू के उन्मूलन के बराबर बताया है. बीजेपी प्रमुख ने राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान पर भी सवाल उठाया. 

"क्या मुंबई में इनकी यही रणनीति बनी?"

नड्डा ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘क्या मुंबई में (इनकी) यही रणनीति तैयार हुई है? क्या सनातम धर्म को समाप्त करना ही इनकी रणनीति है? क्या यह ‘‘घमंडिया गठबंधन'' की सोची समझी रणनीति है?''

उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान में नफरत का समान क्यों बिक रहा है, आपकी दुकान नफरत फैलाने का काम क्यों कर रही है? मैं आज ‘‘घमंडिया गठबंधन'' और उनके नेताओं से पूछना चाहता हूं कि उदयनिधि स्टालिन ने जो कहा है, क्या वह उनकी रणनीति का हिस्सा है? क्या आने वाले दिनों में वे (इंडिया गठबंधन) सनातन धर्म को समाप्त करने के मुद्दे को लेकर जनता के बीच चुनाव में जाने वाले हैं?''

नड्डा ने बीजेपी को वोट देने की अपील की

जेपी नड्डा ने मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों के विधानसभा चुनावों एवं लोकसभा चुनाव की ओर इशारा करते हुए देश के लोगों का आह्वान किया, ‘‘घृणा एवं नफरत फैलाने वाले सनातन धर्म विरोधी इस विपक्षी ‘इंडिया' गठबंधन को (इन चुनावों में) क्या आप अपना वोट देंगें. इसे खारिज करना और भाजपा को जिताना है.''

डीएमके नेता ने क्या कहा था?

तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) की युवा इकाई के सचिव एवं राज्य के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को समानता एवं सामाजिक न्याय के खिलाफ बताते हुए कहा कि इसे समाप्त किया जाना चाहिए.उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया, और डेंगू वायरस एवं मच्छरों से होने वाले बुखार से करते हुए कहा कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं करना चाहिए बल्कि नष्ट कर देना चाहिए.

ये भी पढ़ें- 



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/7bo4Qr2

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages